हापुड़, जनवरी 30 -- बाबूगढ़ पुलिस ने दिल्ली के प्रोपर्टी डीलर वीरेंद्र राय हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। दोस्त ने ही दो लाख रुपये के लिए सिर पर ईंट से वार कर हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्योरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंट को बरामद, मृतक के मोबाइल फोन समेत दो फोन, कार, प्रेस कार्ड, एक आईडी माइक बरामद कर लिया। मृतक की हत्यारोपी से वर्ष 2002 में तिहाड़ जेल में दोस्ती हुई थी। जहां आरोपी हत्या के मामले में बंद था और मृतक ठगी के मामले में बंद था। वारदात का पर्दाफाश करने पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम दिया है। ग्राम उपैड़ा के जंगल में 13 जनवरी की सुबह खेतों पर काम करने लिए जा रहे ग्रामीणों ने आलू के खेत में एक व्यक्ति के शव पड़ा देखा। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सूचना ...