नई दिल्ली, अगस्त 22 -- जरा सा टाइम मिला नहीं कि इंस्टाग्राम खोलकर रील्स देखने लगे। यूट्यूब, फेसबुक, टिकटॉक के शार्ट्स के जरिए टाइम पास करते हैं। तो ये केवल आपके कीमती समय को ही बर्बाद नहीं करती बल्कि इससे दिमाग पर भी खतरनाक असर पड़ता है। आमतौर पर लोग बच्चों को तो ये रील्स और शार्ट्स देखने से मना करते हैं लेकिन खुद धड़ल्ले से देखते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो जरा लेटेस्ट रिसर्च के बारे में पढ़ लें। जो बता रही कि कैसे इन रील्स और शार्ट्स का असर शराब के नशे के बराबर होता है। न्यूरोसाइंटिस्ट ने रिसर्च में पाया कि शार्ट टर्म वीडियोज दिमाग को उसी तरह से ट्रिगर करते हैं जैसे कोई एडिक्टिव चीज जैसे एल्कोहल करता है। जबकि भारत के न्यूरोलॉजिस्ट माइंड के फोकस करने और याददाश्त तो लेकर चेतावनी देते रहते हैं। न्यूरोइमेज में पब्लिश स्टडी जिसे त...