हल्द्वानी, फरवरी 17 -- ::::::::::कार्रवाई::::::::::: - पुलिस ने हल्द्वानी डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस और बोलेरो वाहन को किया सीज हल्द्वानी, संवाददाता। शराब के नशे में रोडवेज बस और बोलेरो टैक्सी वाहन चलाकर 15 यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस मामले में परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि बस में कोई यात्री नहीं था अनुबंधित बस थी इसलिए चालक दिल्ली से आने के बाद बस को पार्क करने के लिए जा रहा था। पुलिस का कहना है कि बस में सात यात्री बैठे हुए थे। रविवार देर रात चौकी प्रभारी मंडी प्रेम विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनपानी बाईपास के पास चेकिंग के दौरान परिवहन निगम हल्द्वानी डिपो की अनुबंधित बस संख्या यूके07पीए511...