लखीसराय, जून 24 -- कजरा, ए.सं.। पीरी बाजार पुलिस ने शराब के नशे में हो-हंगामा करने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के विषय में जानकारी देते हुए पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एनटीपीसी पावर प्लांट के निकट दो व्यक्ति शराब के नशे में हो-हंगामा एवं मारपीट कर रहा है। घटना की सत्यता के लिए एक पुलिस टीम बनाकर घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि दो व्यक्ति शराब के नशे में हो-हंगामा एवं मारपीट कर रहा है। पुलिस ने शराब के नशे में हो हंगामा एवं मारपीट करने के आरोप में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नवादा जिले के मो. गुड्डू एवं मो. आरिफ आलम के रूप में की गई है। दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी ह...