खगडि़या, जून 24 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेलदौर में सोमवार को पुलिस ने स्कूल से शराब के नशे में एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। मामला पीरनगरा पंचायत के उदहा बासा गांव स्थित मिडिल स्कूल का है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक संजय कुमार राय एवं निवर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद ड्यूटी करने के लिए पहुंचे। दोनों कार्यालय में स्कूल के प्रभार सौंपने को लेकर उलझ गए। ग्रामीणों के अनुसार दोनों नशे में धुत थे। विवाद को बढ़ता देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस की डायल-112 की टीम स्कूल पहुंची। पुलिस ने कार्यालय में बैठे नवपदस्थापित एचएम संजय कुमार राय को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि ब्रेथ एनलाइजर से जांच में शिक्षक संजय कुमार राय क...