फिरोजाबाद, मई 13 -- शिकोहाबाद के मोहल्ला शम्भूनगर में तीन युवकों ने शराब के नशे में जमकर हुड़दंग मचाया। एक दूसरे पर जमकर तंज कसा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनका चालान कर दिया। सत्यसरन, संदीप निवासी शंभूनगर, मनस्वी तीनों ही युवक शराब के नशे में चूर होकर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। देर रात तीनों युवकों के हंगामे से आसपास के लोगों में अफ़रा तफरी मच गई। चर्चा थी कि तीनों युवक अल्लाह अकबर के नारे लगा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों ही युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद उनका शांति भंग में चालान कर दिया है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक अल्लाह-अकबर व अन्य कोई विवादास्पद नारेबाजी नहीं कर रहे थे। शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे। सभी आरोपियों शां...