जहानाबाद, सितम्बर 16 -- जहानाबाद, निज संवाददाता नगर थाने की पुलिस ने शराब के नशे में हल्ला हंगामा कर रहे एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नशेड़ी नगर थाना क्षेत्र के ऐरकी का रहने वाला देवन चौधरी का पुत्र शैलेश कुमार बताया जाता है। थाना अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नशेड़ी शराब पीकर हल्ला हंगामा कर रहा है। सूचना के आलोक में जांच में पुलिस पहुंची तो देखा कि वह शराब पीकर हंगामा कर रहा है जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया और उत्पाद अधिनियम के तहत पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...