जहानाबाद, जून 22 -- काको ,निज संवाददाता। एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर जिले में शराब के अवैध व्यवसाय एवं सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पाली थाना पुलिस को एक सफलता मिली है। पुलिस ने पाली मठ गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि नियमित गश्ती के दौरान पुलिस टीम ने पाली मठ गांव निवासी संजय यादव को सार्वजनिक स्थान पर नशे की हालत में उपद्रव करते हुए पकड़ा। मौके पर की गई प्राथमिक जांच में युवक के शराब के सेवन की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसके खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...