छपरा, अगस्त 1 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता थाना क्षेत्र कीगहरा पंचायत के वार्ड संख्या-13 के सदस्य पप्पू रावत को गुरुवार की रात इसरौली बाजार के समीप शराब के नशे में हंगामा करते हुए मढ़ौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब हिरासत में लिया तो उनकी हालत संदिग्ध प्रतीत हुई। इसके बाद ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई। पुलिस ने बताया कि वार्ड सदस्य शराब के नशे में सार्वजनिक स्थल पर हंगामा कर रहे थे जिससे आमजन में भय और असुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। नशे की पुष्टि होते ही पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वाहन चेकिंग में दो लाख रुपया का जुर्माना छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिलान्तर्गत छपरा शहर में विभिन्न स्थलों पर शुक्रवार को परिवहन व...