मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के दीघरा चौक के पास रविवार देर रात शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आने-जाने वाले राहगीरों और आसपास के लोगों के साथ बसलूकी कर रहे थे। डायल 112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर सदर थाना लाई। इनकी पहचान सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र सिरखिरिया निवासी दीपक कुमार और मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। थाने पर दोनों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। इसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। बताया गया कि दोनों बारात से लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...