अररिया, मई 21 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने सोमवार की शाम ख़ेसरैल गांव में शराब के नशे में हंगामा करते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि खेसरैल में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई को लेकर बताए गए जगह पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है। उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर मेडिकल करने पर डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की। गिरफ्तार व्यक्ति बरदाहा थाना क्षेत्र के डेढ़वा वार्ड संख्या 06 निवासी कमल कुमार मंडल पिता सूर्यानंद मंडल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...