जहानाबाद, मई 4 -- कलेर निस। मेहंदिया थाना क्षेत्र के करण बिगहा गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक सेना से बर्खास्त जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उपेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो पहले सेना में जवान था। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में उपेंद्र सिंह ने न केवल गांव में हंगामा मचाया, बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ भी बदसुलूकी की। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया और जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, उपेंद्र सिंह सेना में सेवा के दौरान गंभीर अनुशासनहीनता के मामले में कोर्ट मार्शल का सामना कर चुका है, जिसके बाद उसे सेना से बर्खास्त कर दिया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अक्सर शराब के नशे में गांव में उत्पात मचाता था, जिससे ग्रामीण परेशान थे। घटना के दिन उसने हंगामा ...