मुंगेर, अगस्त 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की देर रात शामपुर थाना पुलिस ने बाढ़ राहत शिविर में चल रहे सामुदायिक किचन के समीप शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे अग्रहण पंचायत की मुखिया जया किशोरी के पुत्र पंकज किशोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि अग्रहण पंचायत के बागेश्वरी गांव निवासी पंकज किशोर जो अग्रहण पंचायत की मुखिया जया किशोरी देवी का पुत्र है वह शामपुर बगीचा के समीप सामुदायिक किचन के समीप शराब पीकर हंगामा कर रहा था। नशे की हालत ने मुखौटा पुत्र को हंगामा करने की सूचना मिलने पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में मेडिकल जांच कराया। जिसमें मुखिया पुत्र पंकज किशोर के शराब पीने की पुष्टि होने पर आवश्यक...