संभल, मई 26 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित सरथल चौकी के बाहर शनिवार देर रात भाजपा नेता से गाली-गलौज व मारपीट की गई थी। शराब के नशे में आरोपी ने हंगामा किया था। जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जुटी थी। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर ले गई और जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। भाजपा नेता ने कार्रवाई से इंकार किया लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर चालान किया। सरथल पुलिस चौकी के बाहर शनिवार देर रात शहर के मोहल्ला ठेर निवासी युवक शराब पीकर पहुंचा और किसी बात को लेकर भाजपा नेता के साथ विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज हुई। तो चौकी के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। युवक ने भाजपा नेता के साथ मारपीट की, जिससे भाजपा नेता चोटिल हो गया। चौकी पुलिस हंगामा कर रहे युवक को पकड़कर कोतवाली ले गई। जिला अस्...