औरंगाबाद, मई 19 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में ताराडीह गांव के संतोष कुमार और हसनबार गांव के विकास कुमार शामिल हैं। दोनों शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर रहे थे। जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...