औरंगाबाद, जुलाई 13 -- ओबरा, संवाद सूत्र। शराब के नशे में हंगामा कर रहे चार लोगों को ओबरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दिव्य प्रकाश, उदल महतो, उपेंद्र महतो और मुन्ना कुमार शामिल हैं। सभी ओबरा के निवासी हैं। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि नट मुहल्ला में शराब के नशे में हंगामा करने की सूचना पर छापेमारी की गई। सभी आरोपियों की मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि हुई। उनके खिलाफ सनहा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...