मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। यूपी की देवरिया रेलवे पुलिस शराब के नशे में हंगामा करने के एक पुराने मामले में कोर्ट से नोटिस लेकर सोमवार को शहर पहुंची। नगर थाने की पुलिस के सहयोग से आरोपी के नाम- पते का सत्यापन किया। आरोपी ब्राह्मण टोली का रहने वाला है। पुलिस ने उसके घर पर नोटिस तामिला कराकर लौट गयी। नगर थाने की पुलिस का कहना है कि देवरिया रेल पुलिस इससे पहले भी एक बार आरोपी के घर पर आकर नोटिस तामिला करवा चुकी है। अगर तय समय के अंदर वह कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष नहीं रखता है तो उसके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...