लखीसराय, जुलाई 18 -- कजरा, ए.सं.। पीरी बाजार पुलिस ने शराब के नशे में हो-हंगामा करने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि गस्ती के दौरान एएसआई सुबोध चौधरी को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के महदपुर मुसहरी के पास दो व्यक्ति शराब के नशे में हो हंगामा कर रहा है। पुलिस जब उक्त स्थान पर पहुंची तो दो व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा। पुलिस दल खदेड़कर दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया। ब्रेथ एनालाइजर मशीन में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी अरुण सदा एवं रामबालक बिंद के रूप में की गई है। दोनों गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया है।

ह...