मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के चतुर्भुज स्थान के पास गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक सन्नी कुमार को पकड़ा गया। वह सीवान जिले के स्टेशन रोड दक्षिण टोला का रहने वाला है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। थाने पर ले जाकर ब्रेथ एनलाइजर से जांच में उसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है। उसके खिलाफ पुलिस के बयान पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। थानेदार कमलेश कुमार ने बताया पकड़े जाने से पूर्व गिरफ्तार आरोपित शराब के नशे में सड़क पर हल्ला और आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रहा था। इसके बाद उसे पकड़ा गया। पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...