सीतामढ़ी, अगस्त 29 -- सुरसंड। शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहे पांच व्यक्ति को भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम भिट्ठा बाजार के निकट गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान थाना क्षेत्र के मतौना गांव निवासी शिकारी साह के पुत्र दीपक कुमार व कोरियाही गांव निवासी संजय झा के पुत्र आशीष झा, सुरसंड थाना क्षेत्र के विररख गांव निवासी स्व बिलटू पंजियार के पुत्र सुरेंद्र पंजियार, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुनहरवा गांव निवासी लक्ष्मी साह के पुत्र रंजन कुमार व मधुबनी जिले के बासोपट्टी थानांतर्गत बासोपट्टी गांव निवासी मनोज पासवान के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा करायी गयी मेडिकल जांच में सभी आरोपितों के शराब पीने की पुष्टि हुयी। गिरफ्तार पांचों आरोपितों को न्यायिक...