मुजफ्फरपुर, अप्रैल 11 -- मुजफ्फरपुर। सीतामढ़ी के कोर्ट बाजार निवासी कॉस्मेटिक कारोबारी घनश्याम कुमार को रेल पुलिस ने गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार किया है। वह स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था। यात्रियों के साथ दुर्व्यहार कर रहा था। शिकायत पर रेल थाना मुजफ्फरपुर की पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से उसे पकड़ा। शुक्रवार को रेल थाना पुलिस उसे मुजफ्फरपुर स्थिति विशेष उत्पाद कोर्ट में पेश करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...