बक्सर, मार्च 8 -- नावानगर। सोनवर्षा पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर शराब के नशे में हंगामा कर रहे चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार कड़सर निवासी कृष्णा प्रसाद गुप्ता, रमेश चौधरी, गिरिधर बरांव के बब्लू कुमार सिंह व रामनगर हाता के मनीष कुमार को हिरासत में लिया गया है। नावानगर सीएचसी में मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद सभी को कोर्ट भेज दिया गया। दूसरी ओर बासुदेवा पुलिस ने स्थानीय गांव से दो लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बासुदेवा बिंद टोली निवासी अशोक प्रसाद और आसपूजन सिंह हैं। दोनों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...