मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। शहर के पक्की सराय चौक के पास रविवार की रात को शराब के नशे में सड़क पर हंगामा करते कार सवार तीन पियक्कड़ों को पकड़ा गया। इनमें वैशाली जिले के विलंदपुर निवासी संजीव किशोर, बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा निवासी सुभाष रंजन सिन्हा और असम में विश्वनाथ जिले के गौहपुर निवासी किशोर शामिल हैं। सोमवार को नगर थाने में पुलिस के बयान पर तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि तीनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया। थाने पर लेजाकर ब्रेथ एनलाइजर जांच में पता चला कि तीनों ने शराब पी रखी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...