गया, अगस्त 24 -- कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को गुरुद्वारा रोड से एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरुद्वारा रोड पर एक व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राजेश कुमार को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे थाने लाया गया और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...