बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता बदौसा थाने के भदावल गांव निवासी हीरालाल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि दस नवंबर को शाम सात बजे गांव के चुनूबाद ने बातचीत के लिए बुलवाया। वह मिलने गया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। उसके सीने में दांत से काट लिया, जिससे मांस निकल आया। वह जान बचाकर घर भगा तो पीछा किया और घर के पास भी मारा। चुनूबाद शराब के नशे में था। छोटे आई ने उसकी जान बचाई। पुलिस ने चुनूबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...