अयोध्या, दिसम्बर 19 -- मवई,संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र के मवई चौराहे के निकट शुक्रवार को पुलिस की सतर्कता से एक युवक की जान बच गई। शराब के नशे में धुत्त साइकिल सवार अचानक अनियंत्रित होकर शारदा सहायक नहर के किनारे गिर पड़ा। समय रहते मौके पर पहुंचे कांस्टेबल विशाल यादव की सूझबूझ से हादसा टल गया। गंजकरी गांव निवासी 28 वर्षीय धर्मपाल पुत्र सुखराम शराब के नशे में साइकिल से मवई चौराहे की ओर जा रहा था। नशे के चलते उसका संतुलन बिगड़ गया और वह साइकिल समेत नहर के किनारे जा गिरा। इसी दौरान गश्त पर निकले कांस्टेबल विशाल यादव की नजर युवक पर पड़ी। उन्होंने बिना देर किए नशेड़ी युवक और उसकी साइकिल को सुरक्षित बाहर निकाला। कांस्टेबल ने तत्काल युवक के परिजनों को सूचना देकर उन्हें मौके पर बुलाया और युवक को उनके सुपुर्द कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है क...