जहानाबाद, अगस्त 7 -- मेहंदिया, एक संवाददाता पारसी बाजार से पुलिस ने शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उमेश चौधरी परासी के रूप में की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए परासी थानाध्यक्ष ने बताया कि दिवा गस्ती के दरमयान पुलिस की नजर उमेश चौधरी पर पड़ी जो शराब के नशे में था। जिसके बाद इसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं शराब पीने की पुष्टि की गई तब जाकर इस जेल भेज दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि परासी पुलिस द्वारा लगातार अपने क्षेत्र में शराब को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...