हरिद्वार, सितम्बर 2 -- हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में आर्यनगर चौक के पास त्यागी परिसर के सामने एक कार चालक ने ठेली और ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया है। मंगलवार शाम करीब चार बजे कार चालक विवेक रावत पुत्र स्वराज सिंह निवासी ग्राम देवराज खाल, चोबट्टाखाल, जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी सेक्टर-3 बीएचईएल, कोतवाली रानीपुर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। इसी दौरान त्यागी परिसर के सामने आर्य नगर चौक पर उसने सब्जी की ठेली और एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ठेली मालिक सब्जी विक्रेता जहीर पुत्र घसीटा निवासी जहांखेड़ा, पोस्ट मनिकापुर, जिला हरदोई घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...