मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शराब बंदी के बीच रविवार की अपराह्न एक टोटो चालक शराब के नशे में धुत्त होकर कासिम बाजार थाना परिसर में टोटो वाहन के साथ प्रवेश कर गया और नशे में हो हल्ला करने लगा। हो हल्ला कर रहे टोटो चालक को पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। शराबी टोटो चालक की पहचान मुफस्सिल थानान्तर्गत मिन्नतनगर गुमटी नंबर पांच निवासी मो.परवेज पिता मो.सलीम के रूप में हुई है। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि शराबी टोटो चालक के विरूद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 48/25 दर्ज किया गया है। शराबी चालक का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराए जाने के पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...