बागेश्वर, फरवरी 16 -- शराब के नशे में वाहन चलाने पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है। वाहन सीज कर दिया है। आरोपित का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा है। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम तथा यातायात नियमों का पालन कराने के लिए एसपी के निर्देश पर पुलिस का अभियान जारी है। थानाध्यक्ष जीवन सामंत के नेतृत्व में टीम चेकिंग पर थी। कपकोट पुलिस के पास मोटर साइकिल संख्या यूके-02-बी-3031 पल्सर को रोका। चेक किया तथा चालक चालक देवेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी पगना, नंदप्रयाग, चमोली शराब के नशे में था। उसका मेडिकल परीक्षण कराया। जिसमें नशे की पुष्टि हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...