बदायूं, जुलाई 10 -- कस्बे के एक ढाबे पर बुधवार रात वन दरोगा द्वारा एक मीडिया कर्मी के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। मीडिया कर्मी शिव प्रताप ने आरोप लगाया कि वन दरोगा शराब के नशे में कुछ साथियों के साथ ढाबे पर हंगामा कर रहे थे। जब उन्होंने इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो दरोगा ने मोबाइल छीनकर फेंक दिया, जिससे मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। शिव प्रताप ने बताया कि मोबाइल फेंकने के बाद वन दरोगा ने गालीगलौज की और विरोध करने पर हाथापाई भी की, जिससे उनके शरीर में चोटें आईं। मामले में मीडियाकर्मी ने कादरचौक थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...