कन्नौज, नवम्बर 7 -- विशुनगढ़, संवाददाता। कस्बे के नुनार मोहल्ला में एक युवक ने रात में किसी समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह नींद खुलने पर पत्नी ने जब उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उसके होश उड़ गए। परिजनों के मुताबिक वह शराब पीने का आदी था। मोहल्ला नुनार निवासी टिंकू यादव पुत्र राजेंद्र सिंह यादव ने शराब के नशे में होकर गुरुवार को रात के समय घर के बंद कमरे में फांसी लगा ली। पत्नी कंचन के जागने पर उसने पति को फांसी के फंदे पर लटका देखकर वह चीखने व चिल्लाने लगी। जब तक परिजनों ने युवक को फंदे से उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक युवक टिंकू यादव की शादी फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के बहोरिकपुर से चार महीने पहले कंचन के साथ हुई थी। मृतक टिंकू यादव पांच भाइयों में सबसे बड़ा था।

हिंदी ह...