बिजनौर, जनवरी 14 -- थाना नगीना देहात क्षेत्र के गांव कोटकादर में एक युवक ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार की रात को थाना नगीना देहात क्षेत्र के गांव कोटकादर निवासी ओमपाल (25 वर्ष) पुत्र श्रीराम ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ओमपाल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी शोक का माहौल बना हुआ है। परिजनों के अनुसार ओमपाल अविवाहित था और छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह रोज़गार के सिलसिले में उत्तराखंड के कोटद्वार में मजदूरी करता था और सोमवार की देर शाम ही घर लौटा था। सीओ नगीना अंजनी कुमार का कहना है कि एक युवक के नशे की हालत में जहरीला ...