लखीमपुरखीरी, नवम्बर 6 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर के मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी में गुरुवार रात चाकुओं से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। गुरुवार देर रात हुई इस वारदात से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। लोगों ने आनन-फानन सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी मृतक के गांव और रिश्ते में चचेरा भाई बताया जा रहा है। गांव पहड़ियापुर निवासी 22 वर्षीय रंजीत का घर लखीमपुर शहर के मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी में भी है। यहां कोई रहता नहीं है। रंजीत और उसका चचेरा भाई दिल्ली में काम करता था। इन दिनों वह घर आए थे। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम दोनों अपने हाथीपुर उत्तरी वाले घर पर पहुंचे। पुलिस का दावा है कि यहां उन्होंने शराब पी। इस दौरान उनमें विवाद हो गया। विवा...