जहानाबाद, सितम्बर 19 -- शराब के नशे में मारपीट करने वाले दो युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल काको ,निज संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र में शराब के नशे में मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि हुलासगंज थाना क्षेत्र के तिरी गांव निवासी लालबाबू यादव ने हाजिसराय गांव निवासी संतोष कुमार एवं रौनक कुमार पर शराब के नशे में गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जांच की। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उन्हें मारपीट एवं उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...