कटिहार, जून 15 -- मनिहारी। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो शराबियों को शराब के नशे में हंगामा करने तथा मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि दोगच्छी केवाला वार्ड तीन के लालू रविदास ने शराब के नशे में अपनी भाभी के साथ मारपीट कर रहा था। इसी सूचना पर पुलिस को घटना स्थल भेज कर लालु को शराब के नशे मे धुत हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया की दूसरी गिरफ्तारी नगर के बीएन कॉलोनी से हुई है। यह भी शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...