औरंगाबाद, मई 12 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में शराब के नशे में आपस में मारपीट करने के मामले में पिता और दो पुत्रों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सब-इंस्पेक्टर अनुप कुमार सिंह अपनी टीम के साथ शिवगंज पहुंचे। वहां रामदेनी रजक, उनके पुत्र बिंदु बैठा और साजन बैठा नशे की हालत में आपस में मारपीट करते पाए गए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर थाना लाया, जहां शराब पीने की जांच की गई। जांच में शराब के सेवन की पुष्टि होने पर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...