बागेश्वर, मई 11 -- कोतवाली पुलिस क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन स्थित एक होटल में तीन व्यक्तियों में शराब के नशे में आपसी विवाद हो गया। विवाद में तीनों लोगों के आपस में हाथापाई हो गई। हाथापाई में तीनों घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं दो अन्य व्यक्तियों को भी सिर और मुंह में चोट आई है। आसपास के लोगों ने तीनों व्यक्तियों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें घायल पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर ही उनके द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...