लखीमपुरखीरी, मई 19 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव से पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग पिता को उसके ही बेटे ने शराब के नशे में बुरी तरह पीट दिया। वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पीड़ित छोटेलाल वर्मा पुत्र सीताराम वर्मा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा राजन वर्मा अक्सर शराब के नशे में घर आता है और आए दिन गाली-गलौज कर मारपीट करता है। 17 मई की रात जब छोटेलाल घर में सो रहे थे, तभी राजन वर्मा ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में उनके दाहिने हाथ, जांघ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। छोटेलाल का कहना है कि बेटा पूर्व में भी कई बार मारपीट कर चुका है और अब जान से मारने की धमकी तक दे रहा है। वृद्ध ने कहा क...