मुजफ्फर नगर, मई 1 -- जानसठ। जानसठ के अहरोड़ा निवासी 32 वर्षीय मिंटू ने शराब के नशे में अपने पिता 70 वर्षीय सुंदर पाल की लोहे के तवे से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी । जिसको लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर जानसठ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया है। बीती रात करीब 7:00 बजे गांव अहरोडा मैं 32 वर्षीय मिंटू एवं 70 वर्षीय उसके पिता सुंदर पल में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जो मारपीट में बदल गई और शराब के नशे में मिंटू ने चूल्हे पर रोटी बनाने वाले लोहे के तवे से अपने पिता सुंदर पाल पर अनगिनत वार कर दिए जिसके चलते उसकी मौत हो गई। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भिजवाया है।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चà...