शामली, अगस्त 11 -- खोडसमा निवासी राजसिंह ने अपने दामाद व बेटे से तंग आकर पुलिस चौकी पहुॅचा और रक्षाबंधन के दिन शराब के नशे मे हुडदंग करने की शिकायत की । आरेाप है कि दामाद व बेटे ने पीडित के साथ मारपीट भी की है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मेडिकल कराया है। मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा। जिस संतान को माता-पिता जन्म देते है और वह ही गलत संगत के कारण सडक पर समाज के सामने उनको लज्जित कर दें तो हर किसी को नीचा देखना पडता है। जी हां एक ऐसा ही मामला चौकी क्षैत्र के गांव खोडसमा मे सामने आया है। राजसिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर मेरी बेटी दिल्ली से गांव मे आई थी। शाम होने पर दामाद व बेटा करनाल गये और शराब पीकर आते ही मौहल्ले मे गाली गलौच करने लगे। जिस पर पीडित ने उन्हे कहासुनी करके समझाया तो आरोप है कि दो...