मैनपुरी, नवम्बर 19 -- थाना दन्नाहार क्षेत्र की चौकी कीरतपुर पर वाहन चेकिंग के दौरान बुलट सवार ने एसआई को टक्कर मार दी। जिससे एसआई के पैर में चोटें आयी हैं। पुलिस ने बुलट चालक को हिरासत में लेकर शराब सेवन का परीक्षण कराया तो पता चला कि युवक शराब पीकर बाइक चला रहा था। कार्रवाई की जा रही है। दन्नाहार थाना क्षेत्र की कीरतपुर चौकी पर तैनात एसआई धर्मवीर सिंह बुधवार की शाम सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बुलट सवार युवक ने एसआई धर्मवीर सिंह को टक्कर मार दी। जिससे एसआई घायल हो गए। युवक शराब के नशे में था और गलत तरीके से बाइक चला रहा था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुनेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मंडवा थाना नगला खंगर फिरोजाबाद बताया। मुनेश को हिरासत में लेकर एल्कोहल की चेकिंग के लिए जिला अस्पताल ...