गिरडीह, दिसम्बर 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा फैक्ट्री में कार्यरत कांटा का वजन का प्रिंट निकालनेवाले एक मजदूर के साथ जमकर मारपीट की गई है। मारपीट में नगर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक निवासी 45 वर्षीय नीरज रजगढ़िया बुरी तरह जख्मी है। उनका इलाज शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है। जख्मी नीरज की पत्नी श्वेता कुमारी मंगलवार की शाम नगर थाना मामले की शिकायत लेकर पहुंची। श्वेता ने बताया कि उसके पति औद्योगिक इलाके में स्थित रेबन्ता स्टील प्लांट में काम करते हैं। 31 दिसंबर की रात उनके पति काम करने गये थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त रजत शर्मा ने उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के बाद फैक्ट्री के तीन कर्मी मध्य रात्रि के बाद उसे घर पहुंचाने आये। वह पति की गंभीर हालत को देख उन लोगों से काफी विनती की। इसके बाद...