बागेश्वर, जून 26 -- बागेश्वर, संवाददाता। गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति सरयू नदी में बने पुल पर चढ़ गया। वह नदी में कूदने का प्रयास करने लगा, उसकी मंशा को भांपते हुए आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसका मेडिल किया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि उस व्यक्ति ने अपना नाम शेखर तिवारी उम्र 45 साल निवासी मेरठ बताया। उसका चालान किया गया है। उसके घर वालों से संपर्क किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...