बक्सर, जुलाई 15 -- संशोधित खबर ........... कृष्णाब्रह्म। पुलिस की तमाम बंदिशों के बावजूद शराब का प्रचलन कम नहीं हो पा रहा है। शराब कारोबारी 'तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात वाली कहावत को बखूबी चरितार्थ कर रहे हैं। सोमवार की रात्रि स्थानीय पुलिस ने शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ क्षेत्र में महाअभियान चलाया, जिसमें कुल पांच लोग शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने अपने अभियान के तहत छोटका ढकाईच गांव से कोरान सराय गांव निवासी कृष्णा कुमार गोंड़, कृष्णा तिवारी व छोटू कुमार तथा अरक गांव से मुन्ना सिंह और अरियाव गांव से भी मुन्ना सिंह नामक शराबी को नशे में गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने जब पांचों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की तो उसमें सभी के शराब पीने की पुष्टि हो गई। मंगलवार को स्थानीय थाना में जरूरी कागजी प्रक्रिया के बाद सभी को न्यायिक का...