मोतिहारी, मार्च 7 -- बंजरिया,एसं। होली पर्व में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से बंजरिया पुलिस ने एसपी के निर्देश पर पियक्कड़ और शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया है। बुधवार को पुलिस प्रशासन ने गश्ती के दौरान शराब पीते हुए व शराब के नशे में पांच पियक्कड़ों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। बंजरिया थाना के नईमुद्दीन अंसारी(22),लडडू आलम(25) को चैलाहा चौक, नन्हक साह(55) जनेरवा, सुगौली के पिंटू राय व छतौनी थाना क्षेत्र के खादी भंडार मिस्कॉट के मो तबरेज रहमत खान को गिरफ्तार किया है। बंजरिया थाना प्रभारी रमेश कुमार महतो ने बताया कि सभी का मेडिकल जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...