बक्सर, सितम्बर 20 -- कृष्णाब्रह्म। नशे के शौकीन लोगों का शराब से मोह भंग नहीं हो पा रहा है। पुलिस के तमाम बंदिशों के बावजूद शराब का प्रचलन जारी है। शनिवार को पूर्व की भांति पुलिस ने बड़का ढकाईच गांव से दो शराबियों को गिरफ्तार किया। दोनों नशे में शोर-शराबा कर रहे थे। थाने पर जरूरी प्रक्रिया के बाद दोनों को न्यायिक कार्रवाई के लिए बक्सर कोर्ट भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिली कि बड़का ढकाईच गांव में दो लोग शराब पीकर शोरगुल कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद तुरंत रेखांकित स्थान पर पहुंची पुलिस ने नशे में तिलमिला रहे स्थानीय गांव निवासी मुन्ना यादव व ओम प्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव नामक दो शराबियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जब दोनों की जांच की गई तो उसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई। दोनों के खिलाफ...