औरंगाबाद, फरवरी 20 -- अंबा पुलिस की डायल 112 टीम ने थाना क्षेत्र के चिल्हकी निवासी पंचायत समिति सदस्य अतुल कुमार पांडेय को शराब के नशे में पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि वे डायल 112 में प्रतिनियुक्त है। बुधवार की देर शाम टैब पर सूचना मिली कि चिल्हकी गांव में दो लोग शराब पीकर हंगामा मचा रहे हैं। पुलिस बलों के साथ जब वहां पहुंचे तो एक व्यक्ति ने बताया कि जनेश्वर भुइयां के घर में शराब पीकर हंगामा हो रहा है। जब वहां पहुंचे तो घर से शोर होने की आवाज आ रही थी। दरवाजा खटखटाया तो खुला पाया। अंदर एक व्यक्ति शराब के नशे में शोर मचा रहा था। एक महिला भी वहां खड़ी थी। पुलिस को देखकर वह व्यक्ति और शोर मचाने लगा। चालक व पुलिस वालों के सहयोग से उसे पकड़...