कटिहार, सितम्बर 25 -- सालमारी, एक संवाददाता। विशेष समकालीन अभियान के तहत सालमारी थाना की पुलिस ने विभिन्न स्थानों से पांच नशेड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार भेजा गया है। थाना अध्यक्ष कुमारी जुली ने बतायी की उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर आरोपियों का नाम लक्ष्मण कुमार राय, प्रमोद कुमार राय, पवन कुमार पोद्दार, रोहित कुमार मंडल, सूनील चौधरी के रूप में हुई है। कांड संख्या 133/25 दर्ज किया गया है। सभी को शराब के नशे में गिरफतार किया गया है। जांच करने पर नशे की पुष्टि होने पर कटिहार न्यायालय भेजा गया है।उन्होंने बताया की हर हाल में सभी लोगों को शराब बंदी कानून का पालन करना होगा।किसी को भी शराब पीने या शराब ले कर चलने की इजाजत नहीं है। जो भी ऐसा करते पकड़ा जायेगा उस पर शराब बंदी कानून के तहत कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...