एटा, अक्टूबर 12 -- शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद पति ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया है कि शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। थाना रिजोर के गांव रजकोट निवासी राजवीर (45) पुत्र भोजराज शराब पीने के आदी थे। शराब पीकर घर आने पर आए दिन झगड़ा होता था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को भी राजवीर शराब के नशे में घर पर पहुंचे। शराब पीकर आने पर पत्नी से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद युवक कमरे में चला गया और कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने कमरे में जाकर देखा। शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। रिजोर पुलिस का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर आत...